👸👸👸👸👸

मम्मी

 

मम्मी मेरी प्यारी मम्मी

                                नई-नई  चीजें रोज बनाती है

मेरे कहने पर भी लेकिन

पिज़्ज़ा नहीं मंगाती है

 

😎😎😎😎😎😎

पापा

पापा मेरे प्यारे पापा

राजा बेटा कहके   बुलाते हैं

मेरे जिद करने पर भी लेकिन

आई - फोन नहीं दिलाते हैं

 

👩👩👩👩👩

टीचर

टीचर मेरी प्यारी टीचर

 प्यार खूब वो करती है

नंबर कम आने पर लेकिन

मुर्गा मुझे बनाती है |

 

Comments

Popular posts from this blog